- Back to Home »
- MURLI »
- Murli 11 jully 2011
Posted by : PooMac Photography Studio
Sunday, July 10, 2011
मुरली सार:- ''मीठे बच्चे - इस पुरानी दुनिया में जिस प्रकार की आशायें मनुष्य रखते हैं वह आशायें तुम्हें नहीं रखनी है, क्योंकि यह दुनिया विनाश होनी है''
प्रश्न: संगमयुग पर कौन सी आश रखो तो सब आशायें सदा के लिए पूरी हो जायेंगी?
उत्तर: हमें पावन बन, बाप को याद कर उनसे पूरा वर्सा लेना है - सिर्फ यही आश हो। इसी आश से सदा के लिए सब आशायें पूरी हो जायेंगी। आयुश्वान भव, पुत्रवान भव, धनवान भव..... सब वरदान मिल जायेंगे। सतयुग में सब कामनायें पूरी हो जायेंगी।
प्रश्न: संगमयुग पर कौन सी आश रखो तो सब आशायें सदा के लिए पूरी हो जायेंगी?
उत्तर: हमें पावन बन, बाप को याद कर उनसे पूरा वर्सा लेना है - सिर्फ यही आश हो। इसी आश से सदा के लिए सब आशायें पूरी हो जायेंगी। आयुश्वान भव, पुत्रवान भव, धनवान भव..... सब वरदान मिल जायेंगे। सतयुग में सब कामनायें पूरी हो जायेंगी।
गीत:- तुम्हीं हो माता, तुम्हीं पिता हो...
धारणा के लिए मुख्य सार :-
1) इस कलियुगी दुनिया में कोई भी उल्टी आश नहीं रखनी है। सम्पूर्ण सतोप्रधान बनने के लिए ईश्वरीय मत पर चलना है।
2) पावन बनकर वापिस घर जाना है, यही एक आश रखनी है। अन्त मती सो गति। माया के तूफानों में समय नहीं गँवाना है।
1) इस कलियुगी दुनिया में कोई भी उल्टी आश नहीं रखनी है। सम्पूर्ण सतोप्रधान बनने के लिए ईश्वरीय मत पर चलना है।
2) पावन बनकर वापिस घर जाना है, यही एक आश रखनी है। अन्त मती सो गति। माया के तूफानों में समय नहीं गँवाना है।
वरदान: अन्तर स्वरूप में स्थित रह अपने वा बाप के गुप्त रूप को प्रत्यक्ष करने वाले सच्चे स्नेही भव
जो बच्चे सदा अन्तर की स्थिति में अथवा अन्तर स्वरूप में स्थित रह अन्तर्मुखी रहते हैं, वे कभी किसी बात में लिप्त नहीं हो सकते। पुरानी दुनिया, सम्बन्ध, सम्पत्ति, पदार्थ जो अल्पकाल और दिखावा मात्र हैं उनसे धोखा नहीं खा सकते। अन्तर स्वरूप की स्थिति में रहने से स्वयं का शक्ति स्वरूप जो गुप्त है वह प्रत्यक्ष हो जाता है और इसी स्वरूप से बाप की प्रत्यक्षता होती है। तो ऐसा श्रेष्ठ कर्तव्य करने वाले ही सच्चे स्नेही हैं।
जो बच्चे सदा अन्तर की स्थिति में अथवा अन्तर स्वरूप में स्थित रह अन्तर्मुखी रहते हैं, वे कभी किसी बात में लिप्त नहीं हो सकते। पुरानी दुनिया, सम्बन्ध, सम्पत्ति, पदार्थ जो अल्पकाल और दिखावा मात्र हैं उनसे धोखा नहीं खा सकते। अन्तर स्वरूप की स्थिति में रहने से स्वयं का शक्ति स्वरूप जो गुप्त है वह प्रत्यक्ष हो जाता है और इसी स्वरूप से बाप की प्रत्यक्षता होती है। तो ऐसा श्रेष्ठ कर्तव्य करने वाले ही सच्चे स्नेही हैं।
स्लोगन: निश्चय और जन्म सिद्ध अधिकार की शान में रहो तो परेशान नहीं होंगे।
Essence: Sweet children, you mustn’t have any of the desires that people of this old world have because this world is to be destroyed.
Question: What desire should you have at the confluence age so that all your desires are fulfilled for all time?
Answer: I have to become pure, remember the Father and claim my full inheritance from Him. Just have this one desire, for it is with this desire that all other desires will be fulfilled for ever. “May you have a long life! May you have many sons! May you be wealthy!” You receive all of these blessings. In the golden age all your desires will be fulfilled.
Song: You are the Mother and You are the Father…
Question: What desire should you have at the confluence age so that all your desires are fulfilled for all time?
Answer: I have to become pure, remember the Father and claim my full inheritance from Him. Just have this one desire, for it is with this desire that all other desires will be fulfilled for ever. “May you have a long life! May you have many sons! May you be wealthy!” You receive all of these blessings. In the golden age all your desires will be fulfilled.
Song: You are the Mother and You are the Father…
Essence for dharna:
1. Don’t have any wrong type of desire in this iron-aged world. In order to become completely satopradhan, follow God’s directions.
2. Only have the one desire to return home having become pure. Your final thoughts will lead you to your destination. So, don’t waste your time with the storms of Maya.
Blessing: May you be truly loving and, by remaining stable in your inner form, reveal the incognito form of yourself and the Father.
The children who remain introverted by remaining stable in their inner stage or their inner form can never become engrossed in anything else. They cannot be deceived by the old world, relationships, prosperity or possessions that are temporary and showy. By remaining stable in the inner form, your form of power that is incognito is revealed and the Father is revealed through this form. Those who carry out such an elevated task are truly loving.