- Back to Home »
- MURLI »
- Murli 28 June 2011
Posted by : PooMac Photography Studio
Monday, June 27, 2011
Essence: Sweet children, there is just one way to become pure – remembrance of the Father. Only the effort of remembrance will be useful at the end.
Question: What tilak should you apply at the confluence age so that you receive the tilak of the kingdom in the golden age?
Answer: At the confluence age, apply the tilak of being a soul, a point, and not a body. Continue to make it firm within yourself that you are a soul and that you have to claim your inheritance from the Father. “Baba is a point and I am also a point”. With this tilak you will attain the tilak of the kingdom of heaven. Baba says: If you remember Me, I guarantee that you will be saved from crying for half the cycle.
Essence for dharna: Question: What tilak should you apply at the confluence age so that you receive the tilak of the kingdom in the golden age?
Answer: At the confluence age, apply the tilak of being a soul, a point, and not a body. Continue to make it firm within yourself that you are a soul and that you have to claim your inheritance from the Father. “Baba is a point and I am also a point”. With this tilak you will attain the tilak of the kingdom of heaven. Baba says: If you remember Me, I guarantee that you will be saved from crying for half the cycle.
1. Let go of wasteful thoughts about outside things, sit in solitude and make effort to remember the Father. Wake up early in the morning and churn the ocean of knowledge and also look at your chart.
2. Just as donations and charity are important on the path of devotion, so too, remembrance is important on the path of knowledge. Make the soul ever-healthy and wealthy through remembrance. Practise remaining bodiless.
Blessing: May you be an effort-maker and become an embodiment of the reward of that effort and remain constantly in the mood of being constant and full.
BapDada observes from the subtle region that the mood of some children changes a lot. Sometimes they are surprised, sometimes they have questions, sometimes they are confused, sometimes they are swinging in the swing of tension and sometimes in the swing of attention. However, the confluence age is the age of the reward and not of an effort-maker and this is why the Father’s virtues are the children virtues. The Father’s stage is the children’s stage. This is the reward of the confluence age. So, remain constantly stable and full and only then will you be said to be equal to the Father, that is, one who is an embodiment of the reward.
Slogan: Let the hand of your intellect be in BapDada’s hand and you will not fluctuate in any ocean of tests.
मुरली सार:- ''मीठे बच्चे - पावन बनने का एकमात्र उपाय है - बाप की याद, याद की मेहनत ही अन्त में काम आयेगी''
प्रश्न: संगम पर कौन सा तिलक दो तो स्वर्ग की राजाई का तिलक मिल जायेगा?
उत्तर: संगम पर यही तिलक दो कि हम आत्मा बिन्दी हैं, हम शरीर नहीं। अन्दर में यही घोटते रहो कि हम आत्मा हैं, हमें बाप से वर्सा लेना है। बाबा भी बिन्दी है, हम भी बिन्दी हैं। इस तिलक से स्वर्ग की राजाई का तिलक प्राप्त होगा। बाबा कहते हैं मैं गैरन्टी करता हूँ - तुम याद करो तो आधाकल्प के लिए रोने से छूट जायेंगे।
धारणा के लिए मुख्य सार: 1) बाहर के वाह्यात (व्यर्थ) ख्यालातों को छोड़ एकान्त में बैठ याद की मेहनत करनी है। सवेरे-सवेरे उठकर विचार सागर मंथन करना और अपना चार्ट देखना है।
2) जैसे भक्ति में दान-पुण्य का महत्व है, ऐसे ज्ञान मार्ग में याद का महत्व है। याद से आत्मा को एवरहेल्दी-वेल्दी बनाना है। अशरीरी रहने का अभ्यास करना है।
वरदान:- सदा एकरस सम्पन्न मूड में रहने वाले पुरूषार्थी सो प्रालब्धी स्वरूप भव
बापदादा वतन से देखते हैं कि कई बच्चों के मूड बहुत बदलते हैं, कभी आश्चर्यवत की मूड, कभी क्वेश्चन मार्क की मूड, कभी कनफ्यूज़ की मूड, कभी टेन्शन, कभी अटेन्शन का झूला... लेकिन संगमयुग प्रालब्धी युग है न कि पुरूषार्थी इसलिए जो बाप के गुण वही बच्चों के, जो बाप की स्टेज वही बच्चों की - यही है संगमयुग की प्रालब्ध। तो सदा एकरस एक ही सम्पन्न मूड में रहो तब कहेंगे बाप समान अर्थात् प्रालब्धी स्वरूप वाले।
स्लोगन: बापदादा के हाथ में बुद्धि रूपी हाथ हो तो परीक्षाओं रूपी सागर में हिलेंगे नहीं।
प्रश्न: संगम पर कौन सा तिलक दो तो स्वर्ग की राजाई का तिलक मिल जायेगा?
उत्तर: संगम पर यही तिलक दो कि हम आत्मा बिन्दी हैं, हम शरीर नहीं। अन्दर में यही घोटते रहो कि हम आत्मा हैं, हमें बाप से वर्सा लेना है। बाबा भी बिन्दी है, हम भी बिन्दी हैं। इस तिलक से स्वर्ग की राजाई का तिलक प्राप्त होगा। बाबा कहते हैं मैं गैरन्टी करता हूँ - तुम याद करो तो आधाकल्प के लिए रोने से छूट जायेंगे।
धारणा के लिए मुख्य सार: 1) बाहर के वाह्यात (व्यर्थ) ख्यालातों को छोड़ एकान्त में बैठ याद की मेहनत करनी है। सवेरे-सवेरे उठकर विचार सागर मंथन करना और अपना चार्ट देखना है।
2) जैसे भक्ति में दान-पुण्य का महत्व है, ऐसे ज्ञान मार्ग में याद का महत्व है। याद से आत्मा को एवरहेल्दी-वेल्दी बनाना है। अशरीरी रहने का अभ्यास करना है।
वरदान:- सदा एकरस सम्पन्न मूड में रहने वाले पुरूषार्थी सो प्रालब्धी स्वरूप भव
बापदादा वतन से देखते हैं कि कई बच्चों के मूड बहुत बदलते हैं, कभी आश्चर्यवत की मूड, कभी क्वेश्चन मार्क की मूड, कभी कनफ्यूज़ की मूड, कभी टेन्शन, कभी अटेन्शन का झूला... लेकिन संगमयुग प्रालब्धी युग है न कि पुरूषार्थी इसलिए जो बाप के गुण वही बच्चों के, जो बाप की स्टेज वही बच्चों की - यही है संगमयुग की प्रालब्ध। तो सदा एकरस एक ही सम्पन्न मूड में रहो तब कहेंगे बाप समान अर्थात् प्रालब्धी स्वरूप वाले।
स्लोगन: बापदादा के हाथ में बुद्धि रूपी हाथ हो तो परीक्षाओं रूपी सागर में हिलेंगे नहीं।
thank you ,I really liked todays murali,baba, pls ,keep sending messages ,so that I want to improve my life and also others.Baba pls bless me and also those who i know.Once again thank you
ReplyDeleteevery soul must read and churn murli daily w/o any reason or excuses
ReplyDeleteevery soul must always be in yog (rememberance) with baba and follow HIS OPINION (SHRIMAT)
umesh b