- Back to Home »
- Points to Churn from the Murli »
- Points to Churn: Murli of February 28 , 2012
Posted by : PooMac Photography Studio
Monday, February 27, 2012
ॐ
शान्ति दिव्य फरिश्ते !!! विचार सागर मंथन: फ़रवरी २८, २०१२
बाबा की महिमा: परमपिता परमात्मा शिव बाबा हैं...मेरा बाबा...प्यारा बाबा...मीठा बाबा...दयालु बाबा...कृपालु बाबा... सत बाप...सत टीचर...सत गुरु...अपरमपार महीमावाले...
बेहद का बाप...मनुष्य और तत्वों का पतित पावन...सर्व का सदगति करानेवाला ऊँचे ते ऊँचा बाप... अकाल मूर्त..ज्ञान सागर... गॉड फ़ादर...
स्वमान और आत्मा अभ्यास:
१. हम आत्माएँ, देही अभिमानी, आत्म अभिमानी, रूहानी अभिमानी, परमात्म अभिमानी, परमात्म ज्ञानी , परमात्म वरदानी,परमात्म भाग्यवान हैं...बेहद के बाप को सारे कल्प में एक ही बार मिलनेवाले, मिलकर अपना २१ जन्मों का भाग्य बनानेवाले, बेहद के मांडवे पर बेहद के बच्चे, बेहद के वर्से के अधिकारी हैं...दूर देश के रहनेवाले गॉड फ़ादर से राज योग का ज्ञान सीखनेवाले, पढ़ाई की बहुत कदर करनेवाले, ज्ञान सागर बाप के संतान, मास्टर ज्ञान सागर हैं....
२. हम आत्माएँ, शिव बाबा के बच्चे, आदि अनादि स्वरूप में सब भाई-भाई हैं...प्रजापिता ब्रह्मा मुख वंशावली, बेहद के यज्ञ में बेहद की सामग्री स्वाहा करनेवाले ब्राह्मण हैं .... पवित्र गृहस्त आश्रम बनानेवाले श्रीमत पर श्रेष्ठ बननेवाले, अविनाशी खण्ड भारत को साहूकार और विष्व
३. हम आत्माएँ, अपने संस्कारों और वायुमंडल के बोझ से मुक्त, कोई भी आत्मा, सम्बन्ध-सम्पर्क के आकर्षण, लगाव, झूकाव,प्रभाव से मुक्त, ऊड़ती कला वाले डबल लाइट स्नेह के चुंबक, सम्पन्न और सम्पूर्ण हैं...
स्टार पॉइंट :- मैं आत्मा, पढ़ाई की कदर करने वाला बेहद बाप का बेहद का राजयोगी बच्चा हूँ --
ज्ञान :- मैं आत्मा परमपिता परमात्मा ज्ञान सागर बाप की पढ़ाई रोज रेग्युलर पंक्च्युल पढने वाला बेहद बाप का बेहद का राजयोगी बच्चा हूँ .......
योग :- मैं आत्मा परमधाम में हूँ ज्ञान सूर्य शिवबाबा के समीप समान सम्मुख सेफ और बाप की छत्रछाया में हूँ ... बाप सामान सम्पन्न और सम्पूर्ण हूँ ......
धारणा :- मैं आत्मा सम्पूर्ण श्रीमत वाला ,पवित्र गृहस्थ आश्रम वाला बाप का सर्वश्रेष्ठ आत्म अभिमानी बच्चा हूँ ....
सेवा :- मैं आत्मा एक बाप की महिमा और एक बाप के गुणगान में बाप का परिचय देने वाला बाप का देही अभिमानी बच्चा हूँ .....
योग कोमेंट्री:
मगलवार .... लवफूल स्टेज ... ग्रीन कलर ..... वायु तत्व .... शिवसाजन का बंधन - आत्मा आत्मा भाई भाई का प्यारा दिन ---
मैं ज्योति बिंदु आत्मा हूँ .... मैं प्रेम स्वरूप आत्मा हूँ .... प्रेम के सागर बाबा ने आकर मुझे अपना निर्मल प्यार दिया है .... हमारे सभी कष्ट मिटा दिए .... हमारी बिगड़ी को बना दिया ... बाबा आपने समय पर हमारी मदद करके अपने सच्चे प्रेम को प्रकट किया ... बाबा आप हमारे सच्चे मीत हो ... बाबा आप हमारे नयनों के तारे हो ... आपने हमारे लिए क्या नहीं किया ... आपने आकर हमारी जन्म जन्मान्तर की प्यास बुझाई ... हमारे जन्म जन्म के दुःख हर लिए .... हम आपके प्यार पर कुर्बान है ... बाबा आपने हमें अपनी शीतल छाया में बिठाकर विकारों की अग्नि को शांत कर दिया ... हम तो आप को ढूंढ - ढूंढ कर थक गये थे ... आपने आकर स्वयम हमें ढूँढा ... अपनी पावन दृष्टि देकर हमें स्वच्छ साफ किया ... आपने हमें भटकने से बचाया ... जितना प्यार बाबा आपने हमें दिया उतना भला कौन करेगा ... आपने हमारी भूलों को क्षमा करके हमें अपने गले लगाया .. बाबा आपने आकर हमें सहारा दिया ... बाबा आप आकर खिवैया बने ... हम अवश्य ही आपके प्यार का रिटर्न देंगे .... बाबा हम सच्चे दिल से आपकी शुक्रिया करते है .... हे प्राणेश्र्वर , आप ही हमारे सच्चे प्रियतम व् सच्चे मित्र हो ... अब आप को हमने अपने नयनों में समाया है .... आप ही हमारे सर्वस्व हो ... अब हम सदा आपके ही साथ रहेंगे ------
अब मैं आत्मा शिव साजन से निकलती हुए आत्मिक प्रेम की हरे रंग की किरणों को मेरे और आती हुई देख रही हूँ ..... हरे रंग की किरणे मेरे प्रेम क्षेत्र को आलोकित कर रही है ... मैं प्रेम की इन हरे रंग की किरणों से सम्पन्न हो गई हूँ .... ये किरणों अब साकार लोक में पहुँच कर अनेक आत्मा के प्रेम के क्षेत्र को सम्पन्न कर सारे विश्व में प्रेम की हरे रंग की लहरों को उत्पन्न कर रही है ----
अब मैं आत्मा शिवबाबा से प्रेम की किरणों को मेरे सूक्ष्म देह पर केन्द्रित होते देख रही हूँ ... इन प्रेम की किरणों से भौतिक शरीर व प्रकृति का वायु तत्व पवित्र एवम क्रियाशील बनता जा रहा है ... फल स्वरूप मेरी ह्रदय वाहिका प्रणाली सुजाणु रूप से कार्य कर रही है .... इन प्रेम की किरणों के प्रवाह से धमनिओं के अवरोध खुल रहे है .... और खून में प्राणवायु बढ़ता जा रह है .... वायु विकार समाप्त हो रहा है .... प्रेम की किरणों से प्रवाह से मेरी थाईमस ग्रंथि सुजाणु रूप से कार्य कर रही है .... मैं आत्मा निर्मोही बन रही हूँ ... मोह समाप्त होता जा रहा है ..... जड़ चैतन्य सर्व के लिए शुद्ध सच्चा आत्मिक निष्पक्ष निष्काम प्यार संसार में बह रहा है ----
Om Shanti Divine Angels !!!
Points to Churn: Murli of February 28 , 2012
Praise of Baba:
The Supreme Father, the Supreme Soul is.... My Baba...Sweet Baba...Loving Baba...Kind-hearted Baba...Compassionate Baba....the One with limitless praise...the Unlimited Father...the Purifier of human beings and elements...the Highest on high Father who gives salvation to all...the Immortal Image...the Ocean of Knowledge...the God Father...
Points of Self Respect and Soul Study:
1. We, the souls, are soul conscious (while performing actions), soul conscious (in remembrance), spiritually conscious, God conscious, have knowledge of God, obtain blessings from God, and are made fortunate by God.....we are the unlimited children on the unlimited stage who meet the Unlimited Father only once in the entire cycle, create our fortune for 21 births and claim our unlimited inheritance...by being the children of the Ocean of Knowledge, we become the master oceans of knowledge...we learn Raj Yoga from the God Father who comes from the faraway land, and have a lot of regard for this study...
2. We, the souls, the children of Shiv Baba, are all brothers in our original and eternal form...we are the Brahmins, the mouth-born creations of Prajapita Brahma, who sacrifice the unlimited materials in the unlimited sacrificial fire of knowledge ....we are the intense effort makers who create a pure household path, and become elevated by following shrimat... we are also the Purifier Father’s helpers in making the imperishable land of Bharat wealthy and the master of the world once again...we are the sweet children who sing the praises of the Father, the Immortal Image, and give His full introduction to others...
3. We, the souls, are free from the burdens of our own sanskars, environment and atmosphere...we are free from the attachment, inclination, influence or attraction of any of any soul, any connection or relationship...we are in the flying stage, double light magnets of love, complete and perfect...
Om Shanti divya farishte !!!
Vichaar sagar manthan: Farvari 28, 2012
Baba ki Mahima:
Parampita Paramatma Shiv Baba hain...Mera Baba...Pyaara Baba...Meetha Baba...Dayalu Baba...Kripalu Baba... Sat Baap...Sat Tichar...Sat Guru...Aparamapaar mahimawale...
Behad ka Baap...manushy aur tatvon ka Patit Paavan...sarv ka sadgati karaanewala Oonche te ooncha Baap... Akaal Moort..Gyan Sagar... God Fader...
Swamaan aur atma abhyas:
1. Hum atmaayen, dehi abhimaani, atm abhimaani, ruhaani abhimaani, parmatm abhimaani, parmaatm gyaani , parmaatm vardaani, parmaatm bhaagy vaan hain...behad ke baap ko sare kalp men ek hi baar milnewale, milkar apna 21 janmon ka bhaagy banaanewale, behad ke mandve par behad ke bachche, behad ke varse ke adhikaari hain...door desh ke rahnewale God Fader se raj yog ka gyan seekhnewale, padhaai ki bahut kadar karnewale, gyan sagar baap ke santan, mastar gyan sagar hain....
2. Hum atmaayen, Shiv Baba ke bachche, adi anaadi swaroop men sab bhai-bhai hain...prajapita Brahma mukh vanshavanli, behad ke yagya men behad ki saamagri swaha karnewale brahman hain .... pavitr grahast ashram banaanewale, shrimat par shreshth bannewale, avinaashi khand Bharat ko sahookaar aur vishv ka maalik banaane men Patit paavan baap ke madadgaar, tivr purushaarthi hain.. Akaal moort baap ka poora parichay denewale, unke gu n gaan karnewale, meethe meethe bachche hain..
3. Hum atmaayen, apne sanskaaron aur vaayumandal ke bojh se mukt, koi bhi atma, sambandh-sampark ke aakarshan, lagaav, jhookaav, prabhaav se mukt, oodti kala wale d b l laait sneh ke chumbak, sampann aur sampoorn hain...
28-2-12:
मुरली सार:- ''मीठे बच्चे - एक बाप ही है जिसकी अपरमअपार महिमा है, बाप जैसी महिमा और किसी की भी हो नहीं सकती'' प्रश्न: तुम बच्चों को इस पढ़ाई का बहुत-बहुत कदर होना चाहिए - क्यों? उत्तर: क्योंकि सारे कल्प में एक ही बार बाप परमधाम से पढ़ाने के लिए आते हैं। मनुष्य पढ़ने के लिए भारत से विदेश में जाते, यहकोई बड़ी बात नहीं। यहाँ तो पढ़ाने वाला कितनी दूर से आता है। तो बच्चों को पढ़ाई का बहुत कदर होना चाहिए। थोड़ी दिक्कत भी होतो हर्जा नहीं। तुम्हारे स्कूल गली-गली में बनने चाहिए, नहीं तो इतने सब पढ़ेंगे कैसे! बाबा का परिचय तो सबको मिलना है जरूर। धारणा के लिए मुख्य सार:
1) श्रीमत पर सदा श्रेष्ठ बनने का पुरूषार्थ करना है। पढ़ाई के लिए बहाना नहीं देना है। पढ़ाई पढ़नी जरूर है।
2) जैसे आदि में पवित्र गृहस्थ आश्रम था, ऐसे अभी अपना पवित्र गृहस्थ आश्रम बनाना है। बलिहारी एक बाप की है, उसका हीगुणगान करना है। वरदान: डबल लाइट स्थिति द्वारा उड़ती कला का अनुभव करने वाले सर्व आकर्षण मुक्त भव अभी चढ़ती कला का समय समाप्त हुआ, अभी उड़ती कला का समय है। उड़ती कला की निशानी है डबल लाइट। थोड़ा भी बोझ होगातो नीचे ले आयेगा। चाहे अपने संस्कारों का बोझ हो, वायुमण्डल का हो, किसी आत्मा के सम्बन्ध-सम्पर्क का हो, कोई भी बोझ हलचलमें लायेगा इसलिए कहीं भी लगाव न हो, जरा भी कोई आकर्षण आकर्षित न करे। जब ऐसे आकर्षण मुक्त, डबल लाइट बनो तबसम्पूर्ण बन सकेंगे। स्लोगन: स्नेह का चुम्बक बनो तो ग्लानि करने वाले भी समीप आकर स्नेह के पुष्पों की वर्षा करेंगे।
1) श्रीमत पर सदा श्रेष्ठ बनने का पुरूषार्थ करना है। पढ़ाई के लिए बहाना नहीं देना है। पढ़ाई पढ़नी जरूर है।
2) जैसे आदि में पवित्र गृहस्थ आश्रम था, ऐसे अभी अपना पवित्र गृहस्थ आश्रम बनाना है। बलिहारी एक बाप की है, उसका हीगुणगान करना है। वरदान: डबल लाइट स्थिति द्वारा उड़ती कला का अनुभव करने वाले सर्व आकर्षण मुक्त भव अभी चढ़ती कला का समय समाप्त हुआ, अभी उड़ती कला का समय है। उड़ती कला की निशानी है डबल लाइट। थोड़ा भी बोझ होगातो नीचे ले आयेगा। चाहे अपने संस्कारों का बोझ हो, वायुमण्डल का हो, किसी आत्मा के सम्बन्ध-सम्पर्क का हो, कोई भी बोझ हलचलमें लायेगा इसलिए कहीं भी लगाव न हो, जरा भी कोई आकर्षण आकर्षित न करे। जब ऐसे आकर्षण मुक्त, डबल लाइट बनो तबसम्पूर्ण बन सकेंगे। स्लोगन: स्नेह का चुम्बक बनो तो ग्लानि करने वाले भी समीप आकर स्नेह के पुष्पों की वर्षा करेंगे।
28-2-12:
Essence: Sweet children, only the Father receives limitless praise. No one else can receive the same praise as the Father.
Question: Why should you children have a lot of regard for this study?
Answer: Because, throughout the whole cycle, the Father only comes once from the supreme abode to teach you. People of Bharat go abroad to study, and that is not a big thing, whereas here, the Teacher comes from so far away. Therefore, you children should have a lot of regard for the study. Even if there is
Question: Why should you children have a lot of regard for this study?
Answer: Because, throughout the whole cycle, the Father only comes once from the supreme abode to teach you. People of Bharat go abroad to study, and that is not a big thing, whereas here, the Teacher comes from so far away. Therefore, you children should have a lot of regard for the study. Even if there is