- Back to Home »
- MURLI »
- Murli 25 june 2011
Posted by : PooMac Photography Studio
Friday, June 24, 2011
25-6-2011
मुरली सार:- ''मीठे बच्चे - तुम महान सौभाग्यशाली हो क्योंकि तुम्हें भगवान वह पढ़ाई पढ़ाते हैं जो अब तक किसी ॠषि-मुनि ने भी नहीं पढ़ी''
प्रश्न: ड्रामा की कौन सी भावी तुम बच्चे जानते हो, दुनिया के मनुष्य नहीं?
उत्तर: तुम जानते हो इस रूद्र ज्ञान यज्ञ से विनाश ज्वाला प्रज्जवलित हुई है। अब सारी पुरानी दुनिया इसमें स्वाहा हो जायेगी। यह भावी कोई टाल नहीं सकता। यह ऐसा अश्वमेध अविनाशी रूद्र यज्ञ है जिसमें सारी सामग्री स्वाहा होगी फिर हम इस पतित दुनिया में नहीं आयेंगे। इसे ईश्वर की भावी नहीं, ड्रामा की भावी कहेंगे।
गीत:- मुखय्डा देख ले प्राणी..
प्रश्न: ड्रामा की कौन सी भावी तुम बच्चे जानते हो, दुनिया के मनुष्य नहीं?
उत्तर: तुम जानते हो इस रूद्र ज्ञान यज्ञ से विनाश ज्वाला प्रज्जवलित हुई है। अब सारी पुरानी दुनिया इसमें स्वाहा हो जायेगी। यह भावी कोई टाल नहीं सकता। यह ऐसा अश्वमेध अविनाशी रूद्र यज्ञ है जिसमें सारी सामग्री स्वाहा होगी फिर हम इस पतित दुनिया में नहीं आयेंगे। इसे ईश्वर की भावी नहीं, ड्रामा की भावी कहेंगे।
गीत:- मुखय्डा देख ले प्राणी..
धारणा के लिए मुख्य सार:
1) सुखधाम में जाने के लिए अपना दैवी स्वभाव बनाना है। ड्रामा के आदि-मध्य-अन्त के राज़ को बुद्धि में रख हर्षित रहना है। सबको यही राज़ समझाना है।
2) स्वराज्य लेने के लिए इस बेहद यज्ञ में जीते जी अपना तन-मन-धन स्वाहा करना है। सब कुछ नई दुनिया के लिए ट्रांसफर कर लेना है।
वरदान:- पुराने संस्कारों वा विघ्नों से मुक्ति प्राप्त करने वाले सदा शक्ति सम्पन्न भव
किसी भी प्रकार के विघ्नों से, कमजोरियों से या पुराने संस्कारों से मुक्ति चाहते हो तो शक्ति धारण करो अर्थात् अंलकारी रूप होकर रहो। जो अलंकारों से सदा सजे सजाये रहते हैं वह भविष्य में विष्णुवंशी बनते हैं लेकिन अभी वैष्णव बन जाते हैं। उन्हें कोई भी तमोगुणी संकल्प वा संस्कार टच नहीं कर सकता। वे पुरानी दुनिया अथवा दुनिया की कोई भी वस्तु और व्यक्तियों से सहज ही किनारा कर लेते हैं, उन्हें कारणे अकारणे भी कोई टच नहीं कर सकता।
स्लोगन: हर समय हर कर्म में बैलेन्स रखना ही सर्व की ब्लैसिंग प्राप्त करने का साधन है।
1) सुखधाम में जाने के लिए अपना दैवी स्वभाव बनाना है। ड्रामा के आदि-मध्य-अन्त के राज़ को बुद्धि में रख हर्षित रहना है। सबको यही राज़ समझाना है।
2) स्वराज्य लेने के लिए इस बेहद यज्ञ में जीते जी अपना तन-मन-धन स्वाहा करना है। सब कुछ नई दुनिया के लिए ट्रांसफर कर लेना है।
वरदान:- पुराने संस्कारों वा विघ्नों से मुक्ति प्राप्त करने वाले सदा शक्ति सम्पन्न भव
किसी भी प्रकार के विघ्नों से, कमजोरियों से या पुराने संस्कारों से मुक्ति चाहते हो तो शक्ति धारण करो अर्थात् अंलकारी रूप होकर रहो। जो अलंकारों से सदा सजे सजाये रहते हैं वह भविष्य में विष्णुवंशी बनते हैं लेकिन अभी वैष्णव बन जाते हैं। उन्हें कोई भी तमोगुणी संकल्प वा संस्कार टच नहीं कर सकता। वे पुरानी दुनिया अथवा दुनिया की कोई भी वस्तु और व्यक्तियों से सहज ही किनारा कर लेते हैं, उन्हें कारणे अकारणे भी कोई टच नहीं कर सकता।
स्लोगन: हर समय हर कर्म में बैलेन्स रखना ही सर्व की ब्लैसिंग प्राप्त करने का साधन है।
Essence: Sweet children, you are greatly fortunate because God is giving you an education that has not been studied by even the rishis and munis.
Question: Which destiny of the drama do you children know but which people of the world do not know?
Answer: You know that the flames of destruction are going to emerge from this sacrificial fire of the knowledge of Rudra. The whole of the old world is now going to be sacrificed. No one can prevent this destiny. This is a sacrificial fire in which the horse is sacrificed and all the paraphernalia will be sacrificed. We will not return to this impure world. This is not called the destiny created by God, but it is the destiny created by the drama.
Song: Look at your face in the mirror of your heart.
Essence for dharna:
1. In order to go to the land of happiness, make your nature divine. Remain cheerful by keeping the secrets of the beginning, the middle and the end of the drama in your intellect. Explain these secrets to everyone.
2. In order to attain self-sovereignty, sacrifice your body, mind and wealth in this unlimited sacrificial fire while alive. Transfer everything to the new world.
Blessing: May you be constantly full of power by attaining liberation from your old sanskars and obstacles.
If you want liberation from all types of obstacles, weaknesses and old sanskars, then imbibe power, that is, remain as one who has the ornaments. Those who are always decorated with the ornaments become part of the dynasty of Vishnu in the future, and they become Vaishnavs (pure ) at the present time. They cannot be touched by any tamoguni (impure) thoughts or sanskars. They easily step away from the old world and anything or person of the old world. No one can touch them for any reason.
Song: Look at your face in the mirror of your heart.
Essence for dharna:
1. In order to go to the land of happiness, make your nature divine. Remain cheerful by keeping the secrets of the beginning, the middle and the end of the drama in your intellect. Explain these secrets to everyone.
2. In order to attain self-sovereignty, sacrifice your body, mind and wealth in this unlimited sacrificial fire while alive. Transfer everything to the new world.
Blessing: May you be constantly full of power by attaining liberation from your old sanskars and obstacles.
If you want liberation from all types of obstacles, weaknesses and old sanskars, then imbibe power, that is, remain as one who has the ornaments. Those who are always decorated with the ornaments become part of the dynasty of Vishnu in the future, and they become Vaishnavs (pure ) at the present time. They cannot be touched by any tamoguni (impure) thoughts or sanskars. They easily step away from the old world and anything or person of the old world. No one can touch them for any reason.
Slogan: To have balance at every moment in every action is the way to receive blessings from everyone.