- Back to Home »
- MURLI , Points to Churn from the Murli »
- Points to Churn: Murli of February 24, 2012 with murli
Posted by : PooMac Photography Studio
Thursday, February 23, 2012
ॐ
शान्ति दिव्य फरिश्ते !!! विचार सागर मंथन: फ़रवरी २४, २०१२
बाबा की महिमा: परमपिता परमात्मा शिव बाबा हैं...मेरा बाबा...प्यारा बाबा...मीठा बाबा...दयालु बाबा...कृपालु बाबा... सत बाप...सत टीचर...सतगुरु...सुखदेव...ग़रीब निवाज़...
स्वमान और आत्मा अभ्यास:
१. हम पुण्य आत्माएँ, अपने को अशरीरी आत्मा समझ, देही अभिमानी हैं...देह सहित, देह के सर्व सम्बन्ध, सम्पर्क, साधन,वस्तु वैभव पदार्थ को भूल, योगबल से बन्धन मुक्त होनेवाले, एक बाप को ही याद कर बलिहार जानेवाले, ऊँची मंज़िल पर पहुँचनेवाले, श्रेष्ठ निर्मोही तीव्र पुरुषार्थी हैं...
राज योग का ज्ञान बाण मारनेवाले, ज्ञान पढ़ने और पढ़ानेवाले, श्रीमत पर चल अच्छी रीति धारणा करने और करानेवाले, ऊँच एम आब्जेक्ट वाले निराकार शिव बाप के सलिग्राम बच्चे, पूरे वर्स के अधिकारी हैं...
सच्ची गीता सुनाकर सुख देनेवाले, गीता के भगवान शिव बाबा सुखदेव के बच्चे, सच्चे व्यास हैं...एक सेकण्ड में जीवन मुक्ति पानेवाले, महावीर की माला के मणके, विश्व के मालिक हैं... १६ कला सम्पूर्ण फ़ुल मून सचखण्ड निर्विकारी भारत के राजा रानी हैं..चक्रवर्ती राजा हैं...
२. हम आत्माएँ, एकरस स्थिति, फरिश्ता स्थिति के श्रेष्ठ आसान पर मन और बुद्धि को स्थित जब चाहे, जितना समय चाहे बिठानेवाले सच्चे तपस्वी, भविष्य में राज्य के सिंहासन के अधिकारी हैं...दूसरों के विचारों को अपने विचारों से मिलाकर सर्व को सम्मान देनेवाले, माननीय हैं...
स्टार पॉइंट :- हम आत्मायें मात पिता बापदादा का याद प्यार नमस्ते गुड मोर्निग मुबारक वरदान स्वीकार करने वाला बाप का मीठा रूहानी सिकिल्धा - सुख देने वाला सच्चा व्यास हूँ --- ज्ञान :- मैं आत्मा अच्छी तरह और रोज पढने वाला सूर्यवंशी झण्डे वाला हूँ .... उंच मजिल का सम्पूर्ण श्रीमत वाला तीव्र पुरुषार्थी हूँ .... योग :- .मैं योगबल वाली बंधनमुक्त अशरीर आत्मा हूँ ... देही अभिमानी हूँ ..... बाप पर बलिहार जाने वाला माला का महावीर हूँ ... सत्य स्वरूप हूँ ..... धारणा :- मैं आत्मा ईश्वरीय डायरेक्शन पर चलने वाला नष्टोमोहा सच खण्ड का मालिक हूँ .... मैं आत्मा पवित्रता सुख शांति और सहनशीलता का सूर्यवंशी देवता हूँ ..... फूल मून खण्ड का मालिक हूँ ..... सेवा :- मैं आत्मा बाप का परिचय दे वर्सा दिलाने वाला , पढ़कर पढ़ाने वाला , धारण कर धारण कराने वाला , सच्ची गीता सुनाकर सब को सुख देने वाला सच्चा व्यास हूँ ....
योग कोमेंट्री:
शुक्रवार -- डे ऑफ़ प्यूरिटी --- पवित्रता की स्टेज -- नारंगी कलर -- सफेद कलर --- जल तत्व - पवित्रता योग कोमेंट्री ----- मैं ज्योति बिंदु आत्मा हूँ .... मैं लाइट हूँ .... मैं माइट हूँ .... मैं अपने स्वरूप मैं पवित्र हूँ .... शुद्ध हूँ .... निर्मल हूँ .... मैं परमधाम में अखंड ज्योति तत्व में , निर्विकारी हूँ .... कर्मातीत हूँ .... मैं ज्वाला स्वरूप हूँ .... मुझ ज्योति स्वरूप आत्मा से पवित्रता के प्रकम्प चारों और वातावरण में फैल रहे है .... मीठे बाबा आप परम पावन है ---- आप मुझ आत्मा को पवित्रता का वरदान देने वाले है ..... आपने मुझे भी अब पवित्रता का वरदान देने के निम्मित बना दिया है ... मैं आधारमूर्त हूँ .... उद्धारमूर्त हूँ .... मैं मास्टर पतित पावन हूँ .... मैं ज्योतिबिंदु आत्मा अपने पवित्रता के वायब्रेशन से प्रकुर्ती को भी पवित्र बना रही हूँ .... लाइट और माइट पवित्रता और प्रकाश की किरणें मुझ पर उतरकर मुझसे निकल निकल कर चारों और फैल रही है ..... मैं लाइट हूँ .... मैं शुद्ध हूँ .... पवित्रता तो मेरा स्वरूप है ... मेरा ईश्वरीय जन्म सिद्ध अधिकार है .... मैं चेतन प्रकाश हूँ .... मैं लाइट के कार्ब में हूँ .... मैं विदेही हूँ .... बाबा मैं पवित्रता के सागर में लहरा रहा हूँ .... वृत्ति पवित्र .... दृष्टि पवित्र ..... संकल्प पवित्र ...... स्थिति पवित्र ....... यह कैसी स्वच्छ साफ शुद्ध शीतल सुन्दर स्टेज है ------
अब परम सद्गुरु शिवबाबा से निकलती हुई पवित्रता की नारंगी रंग की किरणें मेरे पवित्रता के क्षेत्र को प्रकाशित कर रही है .... मैं आत्मा पवित्र की शक्ति से स्वयं को सम्पन्न अनुभव कर रही हूँ ... ये किरणे साकार लोक में पहुँच कर अनेक आत्माओं के पवित्रता के क्षेत्र को सम्पन्न करके सारे विश्व में पवित्रता की नारंगी लहरे फैला रही हूँ ----
अब मैं आत्मा शिवबाबा की पवित्रता सम्पन्न उर्जा की किरणों को सूक्ष्म देह पर केन्द्रित होते देख रही हूँ .... जिसे भौतिक शरीर एवम विश्व का सम्पूर्ण जलतत्व शुद्ध सशक्त और क्रियाशील होता जा रहा है .... फलस्वरूप विसर्जन प्रणाली सुजाणु रूप से क्रियाशील हो रही है .... साथ ही आवश्यकता अनुसार खून का बहाव एवम कोशिकाओं के भीतर तथा बाहरी तरल पदार्थों का नियंत्रण होता जा रहा है .... पवित्रता की किरणों से ब्रहमचर्य की शक्तिमे वुर्द्धि हो रही है ... तथा इसके प्रभाव से स्फूर्ति कार्यक्षमता एवम आयु बढ़ रही है ....... ये पवित्रता की किरणों से केन्सर एवम एड्स के उपचार के लिए उपयोगी है ..... पवित्रता की किरणों से प्रजननग्रंथि सुजाणु रूप से कार्य करने लगी है .... मैं आलस्य मुक्त होकर स्फूर्ति का अनुभव कर रही हूँ .... मेरी रोग निरोधक क्षमता बढ़ रही है --------
Om Shanti Divine Angels !!!
Points to Churn: Murli of February 24, 2012
Praise of Baba:
The Supreme Father, the Supreme Soul is.... My Baba...Sweet Baba...Loving Baba...Kind-hearted Baba...Compassionate Baba...the God of Happiness...the Lord of the Poor...
Points of Self Respect and Soul Study:
1. By considering ourselves to be bodiless souls, we, the charitable souls, are soul conscious...we forget the consciousness of the body, the connections, the relations, facilities, material wealth, possessions and comforts, and become free of all bondages with the power of yoga...
we are the elevated intense effort-makers free from all attachment, who stay in the remembrance of the One Father alone, sacrifice ourselves, and reach the highest destination...
we are the saligram children of the Incorporeal Father Shiv with a high aim and objective, claiming a right to the full inheritance, who shoot the arrows of the Raj Yoga knowledge, study very well and teach others, follow shrimat fully, and who imbibe very well and inspire others to do the same....
we are the true Vyas, the children of Sukhdev, the god of happiness, who relate the true Geeta and give happiness to everyone...
we are the beads of the rosary of mahavirs (brave warriors), the masters of the world, who attain liberation-in-life in one second...we are the kings and queens of the vice less Bharat, the land of Truth that is 16 celestial degrees full, like the full moon... we are the rulers of the globe...
2. We, the souls, are the true tapasvis, who stabilize our minds and intellects on the seats of a constant and stable stage and an angelic stage, whenever we want, and for however long we want, and receive the throne of the kingdom in the future...we harmonize our ideas with the ideas of others, give respect to everyone and become worthy of respect ourselves...
Om Shanti divya farishte !!!
Vichaar sagar manthan: Farvari 24, 2012
Baba ki Mahima:
Parampita Paramatma Shiv Baba hain...Mera Baba...Pyaara Baba...Meetha Baba...Dayalu Baba...Kripalu Baba... Sat Baap...Sat Tichar...Sat Guru...
Sukhdev...Gareeb Niwaaz...
Swamaan aur atma abhyas:
1. Hum punya atmaayen, apne ko ashareeri atma samajh, dehi abhimaani hain...deh sahit, deh ke sarv sambandh, sampark, saadhan, vastu vaibhav padaarth ko bhool, yogbal se bandhan mukt honewale, ek baap ko hi yaad kar balihaar jaanewale, oonchi manjil par pahunchnewale, shreshth nirmohi tivr purushaarthi hain... raj yog ka gyan baan maarnewale, gyaan padhne aur padhaanewale, shrimat par chal achchi reeti dhaarna karne aur karaanewale, oonch em aabjekt wale niraakaar shiv baap ke saligraam bachche, poore varse ke adhikaari hain... sachchi geeta sunaakar sukh denewale, geeta ke bhagwaan shiv baba sukhdev ke bachche, sachche vyaas hain...ek sekand men jeewan mukti paanewale, mahavir ki mala ke manke, vishv ke maalik hain... 16 kala sampoorn ful moon sachkhand nirvikaari bharat ke raja rani hain..chakra varty raja hain...
2. Hum atmaayen, ekras sthiti, farishta sthiti ke shreshth aasan par man aur buddhi ko sthith jab chaahe, jitna samay chaahe bithaanewale sachche tapaswi, bhavishy men rajy ke sinhaasan ke adhikaari hain...doosron ke vichaaron ko apne vichaaron se milaakar sarv ko sammaan denewale, maananiy hain...
24-2-12:
मुरली सार :- "मीठे बच्चे -- तुम सबको सच्ची गीता सुनकर सुख देने वाले सच्चे सच्चे व्यास हो , तुम्हें अच्छी तरह पढ़कर सबकोपढ़ाना है , सुख देना है " प्रश्न :- सब से ऊँची मंजिल कौनी सी है ,जिस पर पहुंचने का तुम पुरुषार्थ करते हो ?उत्तर :- अपने को अशरीर समझना , इस देह अभिमान पर जित पाना -- यही ऊँची मजिल है क्योंकि सबसे बड़ा दुश्मन है देह अभिमान| ऐसा पुरुषार्थ करना है जो अंत में बाप के सिवाए कोई याद न आये | शरीर छोड़ बाप के पास जाना है , यह शरीर भी याद न रहे | यहीमहेनत करनी है |
गीत :- इस पाप की दुनिया से .....
धारणा का सार :-
धारणा का सार :-
१. योगबल से अपने सब बन्धनों को काट बंधनमुक्त होना है , किसी में भी मोह नहीं रखना है |
२. जो भी ईश्वरीय डायरेक्शन मिलते है उन पर पूरा - पूरा चलना है | अच्छी तरह से पढ़ना और पढ़ना है | मिया मिटठू नहीं बनना है |वरदान :- एकरस अथिति के आसन पर मन बुद्धि को बिठाने वाले सच्चे तपस्वी भव तपस्वी सदा आसनधारी होते है , वे कोई न कोई आसन पर बैठकर तपस्या करते है | आप तपस्वी बच्चों का आसन है -एकरस स्थति ,फरिश्ता स्थिति | इन्ही श्रेष्ठ स्थितियों के आसन पर स्थित होकर तपस्या करो | जैसे स्थूल आसन पर शरीर बैठता है ऐसे श्रेष्ठ स्थितिके आसन पर मन बुद्धि को बिठा दो और जितना समय चाहो , जब चाहो - आसन पर बैठ जाओ | इस समय श्रेष्ठ स्थिति के आसन परबैठने वालों को भविष्य में राज्य का सिहासन प्राप्त होता है |स्लोगन :- दूसरे के विचारों को अपने विचारों से मिलाकर सर्व को सम्मान देना ही माननीय बनने का साधन है |
Video of Murli Essence:
24-2-12:
Essence: Sweet children, you are the true Vyas, children of Sukhdev (God of Happiness) who relate the true Gita and give happiness to everyone. You have to study well and also others and give them happiness.
Question: What is the highest destination for which you are making effort to reach?
Answer: To consider yourself to be bodiless and conquer body consciousness is the highest destination, because body consciousness is the greatest enemy. You have to make such effort that you don't remember anyone except the Father. You have to shed your body and go to the Father. You should not even remember your body. This is the effort you have to make.
Song: Take us away from this world of sin to a world of rest and comfort.
Song: Take us away from this world of sin to a world of rest and comfort.
Essence for dharna:
1. Cut away all your bondage's with the power of yoga and become free. You mustn't have any attachment to anyone.
2. Follow fully all the direction that you receive from God. Study well and also teach others. Do not consider yourself to be too clever.
1. Cut away all your bondage's with the power of yoga and become free. You mustn't have any attachment to anyone.
2. Follow fully all the direction that you receive from God. Study well and also teach others. Do not consider yourself to be too clever.
Blessing: May you be a true tapaswi whose mind and intellect sit on the seat of a constant and stable stage.
Tapaswi souls are always seated on a seat. They sit on one or another seat and do tapasya. The seat of you tapaswi children is your constant and stable stage and the angelic stage. Remain stable on the seat of these elevated stages and do tapasya. Just as a body is seated on a physical seat, in the same way, make your mind and intellect sit on the seat of an elevated stage and remain seated on this seat for as long as you want whenever you want. Those who sit on the seat of an elevated stage at this time receive the throne of the kingdom in the future.Slogan: To harmonize your own ideas with the ides of others and to give respect to everyone is the way to become worthy of respect.
Tapaswi souls are always seated on a seat. They sit on one or another seat and do tapasya. The seat of you tapaswi children is your constant and stable stage and the angelic stage. Remain stable on the seat of these elevated stages and do tapasya. Just as a body is seated on a physical seat, in the same way, make your mind and intellect sit on the seat of an elevated stage and remain seated on this seat for as long as you want whenever you want. Those who sit on the seat of an elevated stage at this time receive the throne of the kingdom in the future.Slogan: To harmonize your own ideas with the ides of others and to give respect to everyone is the way to become worthy of respect.